शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की अहम मीटिंग हुई गुड़ मंडी में
शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की एक अहम मीटिंग गुलशन टंडन, पवन शर्मा, चेयरमैन सुनील मेहरा और एडवोकेट के आर सीकरी जी की अध्यक्षता में महावीर मंदिर गुड़ मंडी, लुधियाना में रखी गई।
लुधियाना, 1 सितम्बर, 2024: शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की एक अहम मीटिंग गुलशन टंडन, पवन शर्मा, चेयरमैन सुनील मेहरा और एडवोकेट के आर सीकरी जी की अध्यक्षता में महावीर मंदिर गुड़ मंडी, लुधियाना में रखी गई।
भाजपा से लीना टपारिया, राशी अग्रवाल, आम आदमी पार्टी से अल्का मल्होत्रा, एम के ग्रुप से परवीन अग्रवाल मुख्य मेहमान के रुप में भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मीटिंग में शामिल हुए।
पवन शर्मा ने मीटिंग में आए हुए सभी शिव भक्तों का महावीर मंदिर गुड़ मंडी में आने पर स्वागत करते हुए कहा कि आज मंदिर में छठी पर्व भी मनाया जा रहा है और शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की पहली मीटिंग भी आयोजित की जा रही है।
शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के चेयरमैन सुनील मेहरा ने कहा इस बार संस्था द्वारा सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए लुधियाना को श्री गणेश महोत्सव,दशहरा मेले और शिवरात्रि महोत्सव पर केसरीमय किया जाएगा, जिसकी तैयारी पुरे जोरो से शुरू कर दी गई है।
सुनील मेहरा ने कहा की दरेसी मैदान में श्री गणेश महोत्सव संस्था के प्रधान महेश दत्त शर्मा की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
श्री रामलीला कमेटी सिविल लाईन की तरफ से संस्था के प्रधान के आर सीकरी की अध्यक्षता में भी दशहरा मेले का पर्व मनाया जाएगा।
भाजपा नेता लीना टपारिया ने भी सभी को छठी पर्व और शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की पहली मीटिंग की बधाई देते हुए कहा ऐसे पर्व ही हमारी युवा पीढ़ी को अपने सनातन धर्म से जोड़े रखने की प्रेरणा देते है।
एडवोकेट के आर सीकरी ने कहा कि अब समय आ गया है की हिन्दू धर्म भी एक साथ जुड़कर सनातन धर्म का खुलकर प्रचार करें और जितने हो सके धार्मिक प्रोग्राम का आयोजन करे।
पिंकी सोहल और मोनिका भल्ला द्वारा भजनों का गुणगान भी किया गया।
इस मौके पर संस्था के मेंबर रमेश महाजन, पवन मल्होत्रा , अश्वनी महाजन,एडवोकेट के आर सीकरी, गुलशन टंडन, पवन लहर, डा.एम एस चौहान, हरीश सग्गड़, अश्वनी खरबंदा, सुशील जैन,महेश दत्त शर्मा, हर्षा शर्मा, लीना टपारिया, पिंकी सोहल, राशी अग्रवाल,मोनिका भल्ला, पंडित शुभन भारद्वाज, राम चंद्र अग्रवाल, अमित गोयल, सुनीता शर्मा, सुधीर शर्मा, राजेश कौड़ा, योगेश कक्कड़, सुरेश मनचंदा आदि उपस्थित रहे।