रासायनिक उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली इमसार के विद्यार्थियों ने

रासायनिक उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली इमसार के विद्यार्थियों ने

रोहतक, गिरीश सैनी । इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के एमबीए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के दल ने इंडस्ट्रियल विजिट पर ठाकर केमिकल्स लि. का दौरा किया। सीसीपीसी तथा इमसॉर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ठाकर केमिकल्स लि. में रासायनिक उत्पादन एवं व्यावसायिक संचालन की प्रक्रिया बारे व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। कंपनी के

प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता तथा उत्पादन निदेशक सुमित गुप्ता ने कंपनी के उत्पादन, संचालन एवं प्रबंधन बारे महत्त्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. सौरभ कांत व इमसॉर के टीपीओ डॉ. अमन वशिष्ठ ने इस कार्यक्रम का
समन्वयन किया। इमसॉर के प्राध्यापक डॉ. नीतू तथा शोधार्थी मंजीत मलिक तथा तमन्ना ने समन्वयन सहयोग दिया।