इमसॉर के विद्यार्थियों ने की अमूल प्लांट की इंडस्ट्रियल विजिट

इमसॉर के विद्यार्थियों ने की अमूल प्लांट की इंडस्ट्रियल विजिट

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) तथा करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के संयुक्त तत्वावधान में इमसॉर के विद्यार्थियों ने इंडस्ट्रियल विजिट के तहत भारत की अग्रणी डेयरी सहकारी समिति अमूल का दौरा किया।

इमसॉर प्राध्यापिका डॉ. नीतू रानी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने इस विजिट के दौरान अमूल डेयरी की कार्यप्रणाली बारे व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया। अमूल के अधिकारी दीपेन्द्र पुनिया ने कंपनी के वार्षिक कारोबार तथा डेयरी उत्पादों में इसकी हिस्सेदारी बारे बताया। शुभम श्रीवास्तव ने कंपनी की भविष्य की विकास रणनीतियों तथा आगामी उद्यमों पर चर्चा की।

सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान तथा इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल विजिट से होने वाले लाभ बारे बताया और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. अमन वशिष्ठ और डॉ. सौरभकांत ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया।