इमसॉर के विद्यार्थियों ने किया वीटा मिल्क प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण
रोहतक, गिरीश सैनी । इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) के विद्यार्थियों के दल ने इंडस्ट्रियल विजिट पर वीटा मिल्क प्लांट लि., रोहतक का दौरा किया।
इमसॉर तथा कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने वीटा मिल्क प्लांट की विकास यात्रा बारे जाना तथा वहां की कार्य प्रणाली बारे व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। वीटा मिल्क प्लांट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जयवीर यादव ने हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट कारपोरेशन बारे बताया तथा वीटा मिल्क प्लांट में तैयार किए जाने वाले प्रोडक्ट्स और उनकी निर्माण प्रक्रिया बारे विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों को वीटा मिल्क प्लांट के समुचित प्रबंधन बारे भी जानकारी प्रदान की गई। मार्केटिंग इंचार्ज पवन कुमार तथा क्वालिटी कंट्रोल इंचार्ज सुरेश ने भी अहम जानकारी साझा की। इमसॉर के टीपीओ डॉ. अमन वशिष्ठ तथा सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. सौरभ कांत ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया। इमसॉर के शिक्षक डॉ. सोनिया, डॉ. पूजा व डॉ. गरिमा टीचर इंचार्ज रहे।