समाचार पत्र के प्रोडक्शन यूनिट का दौरा किया इमसॉर के विद्यार्थियों ने
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) के विद्यार्थियों के दल ने एक समाचार पत्र के प्रोडक्शन यूनिट का दौरा किया। इस दौरे का समन्वयन सीसीपीसी उप निदेशक डा. अमन वशिष्ठ और डॉ. सौरभ कांत ने किया।
इमसॉर प्राध्यापक डॉ. जितेन्द्र, डॉ. सोनिया और डॉ. गरिमा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने इस समाचार पत्र की प्रोडक्शन यूनिट की विजिट की। प्रोडक्शन मैनेजर रामकृष्ण भारद्वाज ने कंपनी के संचालन का अवलोकन किया, जिसमें समाचार पत्र की 61 शाखाओं और समाचार एकत्र करने और छापने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों ने प्रति घंटे 36,000 समाचार पत्रों की प्रतियों के उच्च गति वाले उत्पादन को देखा और मुद्रण में उपयोग की जाने वाली सीटीपी मशीन और चार-रंग सिद्धांत (काला, सियान, मैजेंटा, पीला) के बारे में सीखा। टीम ने वेब ऑफसेट मशीन और मुद्रण लाइन स्थापित करने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण निवेश पर भी चर्चा की। प्रतिदिन 150 से 200 किलोग्राम कागज की बर्बादी जैसी चुनौतियों पर चर्चा की गई, साथ ही कंपनी किस तरह से खुद को ढाल रही है, इस पर भी चर्चा की गई। सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान और इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बड़ौदा ने विद्यार्थियों के लिए इस विजिट को महत्वपूर्ण बताया।