इमसॉर के विद्यार्थियों ने इंडस्ट्रियल विजिट के तहत रोहित स्टील्स का दौरा किया
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के विद्यार्थियों ने कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आयोजित इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान बुधवार को निखार केमिकल्स प्रा. लि. तथा रोहित स्टील्स का दौरा किया।
निखार केमिकल्स के चेयरमैन राजेंद्र बंसल ने इंडस्ट्री प्रबंधन के अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को उद्यमिता का मंत्र देते हुए सफल उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। रोहित स्टील्स के एमडी रोहित बंसल ने विद्यार्थियों से बिजनेस में कस्टमर सेंट्रीक एप्रोच अपनाने की बात कही। उन्होंने स्टील प्रोडक्ट इंडस्ट्री बारे व्यावहारिक जानकारी दी। सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. सौरभ कांत तथा इमसॉर टीपीओ अमन वशिष्ठ ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया। डॉ. प्रियंका यादव, डॉ. नीटू तथा डॉ. शेरी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने इस विजिट में भाग लिया।