इमसॉर के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इमसॉर के विद्यार्थियों के एक दल ने डॉ. प्रियंका यादव की मेंटरशिप में इंडस्ट्रियल विजिट के तहत सूर्या कुकवेयर इंडस्ट्रीज का दौरा किया।
सूर्या कुकवेयर इंडस्ट्रीज के दीपक मित्तल ने विद्यार्थियों के इस दल का स्वागत किया और उन्हें इंडस्ट्री की विकास यात्रा एवं कार्य प्रणाली से अवगत करवाया। विद्यार्थियों ने इंडस्ट्री के प्रोडक्शन, मार्केटिंग व प्रबंधन बारे व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान एवं कौशल में अभिवृद्धि करते हैं। सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. अमन वशिष्ठ व डॉ. सौरभ कांत ने इस इंडस्ट्रियल विजिट का समन्वयन किया। इस विजिट में इमसॉर के एमबीए बैच 2.1 के विद्यार्थियों ने भाग लिया।