फ्रेंडली क्रिकेट मैच में एमए तीसरे सेमेस्टर की टीम ने एमए प्रथम सेमेस्टर की टीम को हराया।
सौरभ बने मैन ऑफ द मैच।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की छात्र कल्याण समिति द्वारा आयोजित फ्रेंडली क्रिकेट मैच में एमए भूगोल प्रथम वर्ष, तीसरे सेमेस्टर तथा शोधार्थियों ने भाग लिया।
सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. के.एस. चौहान ने बतौर मुख्यातिथि इस क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया। भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. महताब सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि इस अवसर पर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। प्रो. के एस चौहान ने कहा कि शिक्षा में खेल की अहम भूमिका है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेल महत्त्वपूर्ण रोल अदा करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ इस क्रिकेट मैच में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और अपनी शुभकामनाएं दी। प्रो. महताब सिंह ने भी विद्यार्थियों को जीवन में खेल की महत्ता से अवगत करवाया। प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार इस क्रिकेट मैच के इंचार्ज रहे। इस क्रिकेट मैच में एमए तीसरे सेमेस्टर की टीम ने एमए प्रथम सेमेस्टर की टीम को हराया। सौरभ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।