जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में पाकस्मा के विद्यार्थियों का क्रियाशील मॉडल रहा जिले भर में प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा के तहत आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में खंड स्तर पर प्रथम रहने वाली विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक व जिला परियोजना समन्वयक जितेन्द्र कुमार खत्री ने की।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विज्ञान विशेषज्ञ समीर मान की देखरेख में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। खजान सिंह ने बताया कि इस जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न खंडों की प्रथम आने वाली टीमों ने भाग लेकर विभिन्न विषयों की थीम पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किए।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाकस्मा के कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए कृषि विषय पर आधारित क्रियाशील माडल को जिले भर में प्रथम स्थान मिला।