ईसी की बैठक में एमडीयू में नई शिक्षा नीति के तहत करिकुलम क्रेडिट फ्रेमवर्क को अनुमोदित किया

50 से ज्यादा अहम प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की

ईसी की बैठक में एमडीयू में नई शिक्षा नीति के तहत करिकुलम क्रेडिट फ्रेमवर्क को अनुमोदित किया

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ईसी) की वीरवार को आयोजित 285वीं बैठक में महत्वपूर्ण प्रशासनिक प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारी परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत करिकुलम क्रेडिट फ्रेमवर्क को अनुमोदित किया गया। इस बैठक में डिस्टिंग्विश फैकल्टी लगाने, रिसर्च इको सिस्टम को सुदृढ़ करने, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ करने तथा करियर एडवांसमेंट स्कीम के प्रारुप को फाइनल करने समेत 50 से ज्यादा अहम प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई।

बैठक में रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने एजेंडा प्रस्तुत किया। कार्यकारी परिषद की बैठक में एमडीयू के डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार समेत ईसी के अन्य सदस्य मौजूद रहे। हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग तथा वित्त विभाग के प्रतिनिधि बैठक में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।