एमएसएम इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 125 विद्यार्थियों एवं 55 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच हुई

एमएसएम इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 125 विद्यार्थियों एवं 55 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच हुई

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के एमएसएम इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद द्वारा गांव कासंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों व ग्रामीणों के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। महिला विवि की कुलपति प्रो सुदेश के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में अस्पताल के 11 चिकित्सकों की टीम ने 125 विद्यार्थियों एवं 55 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की और उचित परामर्श दिया। इस दौरान एचबी व बीपी की जांच भी की गई। जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति ने छठी से दसवीं कक्षा की छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।  डॉ ए.पी. नायक ने ग्रामीणों को सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डॉ महेंद्र शर्मा, डॉ वीणा, हिमांशु शर्मा, डॉ विजय गुप्ता, डॉ ज्योति व डॉ प्रेरणा सहित अन्य मौजूद रहे।