भविष्य में कौशल ही कॅरियर की राह प्रशस्त करेगा: प्रो. ए.एस. मान 

भविष्य में कौशल ही कॅरियर की राह प्रशस्त करेगा: प्रो. ए.एस. मान 

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के बायोकैमिस्ट्री तथा फोरेंसिक साइंसेज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सीसीपीसी के सहयोग से - इम्प्लॉयबिलटी एन्हांसमेंट स्किल्स विषयक सात दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गई।  

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने बतौर मुख्यातिथि इस कार्यशाला के समापन सत्र में शिरकत करते हुए कहा कि भविष्य में कौशल ही कॅरियर की राह प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ-साथ अपनी स्किल्स में भी अभिवृद्धि करनी होगी। उन्होंने इस कार्यशाला में शामिल विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं दी और जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। 

इस दौरान सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश दूरेजा, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश पूनिया, बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष क्ष डा. विजय कुमार तथा फोरेंसिक साइंस विभागाध्यक्ष डा. नीलकमल, प्राध्यापक डा. रीतू पसरिजा, डा. राजविंदर, डा. सपना सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। महेन्द्र प्राइड क्लासरुम तथा नंदी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस सात दिवसीय कार्यशाला में डा. रविन्द्र सिंह ने बतौर रिसोर्स पर्सन विद्यार्थियों के कौशल विकास पर फोकस किया।