इंडक्शन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी आंखों की देखभाल और संवाद कौशल विकसित करने की जानकारी

इंडक्शन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी आंखों की देखभाल और संवाद कौशल विकसित करने की जानकारी

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के बीटेक के नए विद्यार्थियों के लिए जारी स्टूडेंटस इंडक्शन कार्यक्रम में सोमवार को विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों के प्रति जागरूक किया।

डॉ. सरगम छाबड़ा ने 'डिजिटल स्ट्रेस ऑन आइज' विषय पर व्याख्यान देते हुए डिजिटल युग में आंखों पर बढ़ते दबाव के कारण और निवारण पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक स्क्रीन के सामने रहने से आंखों में थकान, सिरदर्द और दृष्टि समस्याएं हो सकती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आंखों की नियमित जांच कराने, उचित प्रकाश व्यवस्था में पढ़ने और स्क्रीन टाइम को सीमित करने की सलाह दी।

डॉ. सोनिया ने 'प्रोफेशनल एटिकेट्स - बिल्डिंग ए पॉजिटिव एंड लास्टिंग इम्प्रेशन' विषय पर विचार साझा करते हुए कहा कि पेशेवर जीवन में सकारात्मक और स्थायी प्रभाव बनाने के लिए व्यवहार और एटिकेट्स महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा कि पेशेवर जीवन में सफलता के लिए अच्छे संवाद कौशल, समय प्रबंधन और टीमवर्क की आवश्यकता होती है। प्रो. अंजन कुमार बराल ने 'हैप्पीनेस' पर बोलते हुए कहा कि खुशी एक मानसिक अवस्था है, जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। कार्यक्रम के उप समन्वयक डॉ. संजीव माथुर भी मौजूद रहे।