अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी में हिंदू कॉलेज की टीम केमिस्ट्री में दूसरे व जूलॉजी में तृतीय स्थान पर

अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी में हिंदू कॉलेज की टीम केमिस्ट्री में दूसरे व जूलॉजी में तृतीय स्थान पर

रोहतक, गिरीश सैनी। उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला, हरियाणा द्वारा स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी में लाल नाथ हिंदू कॉलेज के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने केमिस्ट्री में दूसरा एवं जूलॉजी में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज परिसर पहुंचने पर प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने विज्ञान संकाय के प्राध्यापकों एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

डॉ मनीष कुमार ने बताया कि केमिस्ट्री में विद्यार्थी साहिल, विनय, कशिश और सानू ने एग्रो होम वेस्ट मैनेजमेंट चलित मॉडल प्रस्तुत किया, जिससे नॉन बायोडिग्रेडेबल एग्रो वेस्ट को निपटाया जा सकता है। इसका उपयोग विद्युत ऊर्जा निर्माण और सड़क निर्माण में भी किया जा सकता है। डॉ पिंकी देशवाल ने बताया कि जूलॉजी में दीपिका, दिव्या, प्रियंका तथा तान्या ने एडिबल वैक्सीन प्रोडक्शन एंड डिलीवरी मॉडल के माध्यम से बताया कि खाद्य टीका एक भोजन है। इस दौरान डॉ सविता देवी, प्रतिभा सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।