महिला विश्वविद्यालय में शिक्षक, गैर-शिक्षक वर्ग तथा छात्राओं को बताए तनाव की रोकथाम के तरीके

महिला विश्वविद्यालय में शिक्षक, गैर-शिक्षक वर्ग तथा छात्राओं को बताए तनाव की रोकथाम के तरीके

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित तथा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित 'वाई ब्रेक' प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने इस आयोजन की सराहना करते हुए आयोजक टीम को शुभकामनाएं दी। हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉ कुलदीप ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संकायों के शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग तथा छात्राओं को तनाव की रोकथाम के लिए वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षित किया। इसके साथ ही उन्होंने जीवन में रोग प्रतिरोधक प्रणाली को दुरुस्त करने व पोषक भोजन के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मी एवं छात्राएं मौजूद रही।