प्रांतीय शिविर में प्रतिभागियों ने मल्लखंब व योग पिरामिड का अभ्यास किया
रोहतक, गिरीश सैनी। भारत की महान क्षत्रिय परंपरा के अंतर्गत महाराणा प्रताप जैसे योद्धा की शूरवीरता, त्याग और तप से पूरा संसार परिचित है। आर्यवीर दल हरियाणा के तत्वावधान में आयोजित प्रांतीय व्यायाम प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण शिविर में महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर व्यायाम शिक्षक प्रवीण आर्य ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए ये बात कही।
व्यायाम प्रशिक्षण के दौरान रविवार को गुरुकुल निदेशक आचार्य नंदकिशोर के निर्देशन में व्यायाम शिक्षक गोवर्धन आर्य ने मल्लखंब, योग पिरामिड आदि का अभ्यास करवाया। आचार्य संदीप ने कहा कि राष्ट्रभक्ति हम सभी का पहला कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों को सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र परायण होकर जीने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कौशल आर्य, संतराम आर्य, गोवर्धन, सन्नी आर्य, करण, रामनिवास आर्य, सागर, शेखर आर्य आदि मौजूद रहे।