जीजेयू की एलुमनी एसोसिएशन की बैठक में छठी एलुमनी मीट के आयोजन पर चर्चा हुई
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की एलुमनी एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में छठी एलुमनी मीट के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि एलुमनी एसोसिएशन द्वारा विद्यार्थियों के लिए सतत सहयोगात्मक कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की सक्रियता बढ़ाने के लिए सपोर्ट बैंक सर्किल, प्लेसमेंट सपोर्ट, लेबोरेटरी सपोर्ट, अध्ययन- पीठ तथा फैलोशिप की स्थापना आदि के क्रियान्वयन के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएं।
कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने एलुमनी एसोसिएशन द्वारा अकादमिक तथा संस्थान उन्नयन के लिए निरंतर सक्रियता का आह्वान किया।
एलुमनी एसोसिएशन के वाइस-प्रेसिडेंट आईपीएस डॉ. ए.एस. चावला ने बैठक में एलुमनी तथा अध्यनरत छात्रों के मध्य सकारात्मक सहयोग व प्रगतिशील तंत्र को स्थापित कर लक्ष्य निर्दिष्ट अध्ययन-अध्यापन की जरूरत को रेखांकित किया। वाईस-प्रेसिडेंट डॉ. राकेश गोलन (यूएसए) ने बैठक में ऑनलाइन भाग लेते हुए सपोर्ट बैंक सर्किल जैसे क्लब की स्थापना के विचार की सराहना की। उन्होंने प्रतिवर्ष सिल्वर जुबली बैच की एलुमनी-मीट करने का सुझाव दिया। ईसी सदस्य डॉ. एसडी अत्री, डॉ. आनंद गुप्ता, सुरेश पपनेजा, अमित धारीवाल, प्रो. संदीप राणा, प्रो. अनिल भानखड़, प्रो. सुनीता, डॉ. विजेंद्रपाल ने भी बैठक में सुझाव दिए।