मनोहर लाल की मौजूदगी में पूर्व ओएसडी टू सीएम अमरजीत सोलंकी सहित कइयों ने थामा भाजपा का दामन

मनोहर लाल की मौजूदगी में पूर्व ओएसडी टू सीएम अमरजीत सोलंकी सहित कइयों ने थामा भाजपा का दामन

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय मंगल कमल पहुंच पूर्व ओएसडी सीएम अमरजीत सिंह सहित जींद के पूर्व आईएस अधिकारी धर्मबीर खटक व सेवानिवृत प्रो. जयनारायण व उनके समर्थकों को भाजपा में शामिल करवाया। मनोहर लाल ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार भाजपा का कुनबा बढ़ रहा है और देश की जनता को मोदी सरकार की गारंटी पर पूरा विश्वास है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे। 

पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है। भाजपा सरकार की नीतियों से हर वर्ग पूरी तरह से खुश है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे है, लेकिन प्रदेश की जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी और तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। 

पत्रकारों से बातचीत में मनोहर लाल ने भाजपा समर्थित तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा सरकार से समर्थन वापिस लेने पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब यह चैप्टर क्लोज हो चुका है। प्रदेश सरकार पर कोई खतरा नहीं है। साथ ही हमारा भी विपक्ष के कई विधायकों के साथ संपर्क है, जिसमें कांग्रेस के भी कई नेता शामिल हैं, जोकि चाहते हैं कि सरकार न टूटे। वैसे भी संवैधानिक तौर पर नायब सिंह सैनी सरकार ने विश्वासमत हासिल कर रखा है। छह महीने से पहले दोबारा फ्लोर टेस्ट संभव नहीं है, अगर इसकी भी जरूरत आन पड़ी तो यह फैसला स्पीकर और राज्यपाल लेंगे। 

जेजेपी नेत्री नैना चौटाला के चुनाव प्रचार के दौरान काफिले पर पथराव की निंदा करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि इस तरह की हरकतें लोकतंत्र पर धब्बा है। लोकसभा चुनाव में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के हरियाणा में आकर चुनाव प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेताओं के कार्यक्रम बन चुके हैं और जल्द ही उनकी घोषणा कर दी जाएगी। इस दौरान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी शमशेर खरक, प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन सहित अन्य मौजूद रहे।