योग शिविर में छात्राओं ने सीखी वस्त्र धौति एवं न्यौलि क्रिया
रोहतक, गिरीश सैनी । महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित योग शिविर के चौथे दिन शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि डॉ वीरेंद्र कुमार ने छात्राओं को वस्त्र धौति एवं न्यौलि क्रिया की जानकारी दी। सहायक प्रोफेसर संगीता दलाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
डॉ वीरेंद्र कुमार ने षट्कर्म विषय पर बताया कि कैसे कफ दोष एवं वात दोष को सम किया जा सकता है, ताकि पाचन तंत्र स्वस्थ रहे। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक लर्निंग बाय डूइंग विधि के साथ अभ्यास किया। सहायक प्रोफेसर ज्योति आर्या ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ज्योति ग्रेवाल, डॉ सुमन जाटान एवं बिजेंद्र दहिया मौजूद रहे।