वायु गुणवत्ता के दृष्टिगत जिला में पहली से 12वीं तक फिजिकल कक्षाएं 20 नवंबर से होंगी बंदः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में होंगी ऑनलाइन क्लासें।

वायु गुणवत्ता के दृष्टिगत जिला में पहली से 12वीं तक फिजिकल कक्षाएं 20 नवंबर से होंगी बंदः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के दृष्टिगत जिला में 20 नवंबर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 12वीं तक की कक्षाओं में ऑनलाइन क्लास लगाने के निर्देश जारी किए है। जारी आदेश में कहा गया है कि बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत फिजिकल क्लासें आगामी आदेशों तक पूर्णतया बंद रहेगी। वायु गुणवत्ता इंडेक्स को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेप-4 चरण लागू किया गया है, जिसमें जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र शामिल है। शिक्षा विभाग द्वारा उपायुक्त को वायु गुणवत्ता के दृष्टिगत 12वीं कक्षा तक फिजिकल क्लासें जारी रखने अथवा बंद करने का निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है। उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाएगी।