विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर शस्त्र लाइसेंस धारक जल्द से जल्द जमा कराएं अपने लाइसेंसी हथियारः एसपी हिमांशु गर्ग

हथियार जमा न कराने पर लाइसेंस कैंसिल की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर शस्त्र लाइसेंस धारक जल्द से जल्द जमा कराएं अपने लाइसेंसी हथियारः एसपी हिमांशु गर्ग

रोहतक, गिरीश सैनी। विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने शस्त्र लाइसेंस धारकों को जल्द से जल्द अपने लाइसेंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना/गन हाउस में जमा करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है तथा आगामी 5 अक्टूबर 2024 को चुनाव प्रस्तावित किए गए हैं। चुनाव की घोषणा के साथ जिला में आदर्श आचार संहिता लागू है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से सभी शस्त्र लाइसेंस धारक अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाना व गन हाउस में जमा कराएं। उन्होंने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र में जिन-जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है, उन सभी के हथियारों को चुनाव से पहले संबंधित पुलिस थाने या गन हाउस में जमा करवाया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति गन हाउस में भी अपने हथियार जमा करवा सकता है, परंतु हथियार जमा करवाने की रसीद संबंधित थाने में दिखाना अनिवार्य है। शस्त्र लाइसेंस धारकों के द्वारा हथियार जमा न कराने पर लाइसेंस कैंसिल की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।