वायु गुणवत्ता में गिरावट के दृष्टिगत निजी संस्थानों व कॉर्पोरेट कार्यालयों के कर्मचारियों को घर से कार्य करने की सलाह जारीः एडीसी नरेंद्र खडग़टा

वायु गुणवत्ता में गिरावट के दृष्टिगत निजी संस्थानों व कॉर्पोरेट कार्यालयों के कर्मचारियों को घर से कार्य करने की सलाह जारीः एडीसी नरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने वायु गुणवत्ता के दृष्टिगत लागू किए गए ग्रेप-4 चरण की हिदायतों अनुसार जिला में स्थित सभी निजी संस्थानों तथा कॉर्पोरेट कार्यालयों को सलाह दी है कि वे ग्रेप-4 के चरणों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यालय के कर्मचारियों को आगामी आदेशों तक घर से कार्य करने के लिए निर्देशित करें ताकि इस क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता को सुधारने में मदद मिले।

उन्होंने कहा है कि एनसीआर एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा वायु गुणवत्ता को और अधिक खराब होने से बचाने के लिए ग्रेप-4 चरण लागू किया गया है। इसके तहत सार्वजनिक कार्यालयों, नगर निकाय कार्यालयों तथा निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ के काम करने तथा अन्य कर्मचारियों के घर से कार्य करने बारे निर्णय लेने के लिए सलाह दी गई है।