दशहरा पर्व के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी नियुक्तः जिलाधीश अजय कुमार

दशहरा पर्व के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी नियुक्तः जिलाधीश अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। जिलाधीश अजय कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 17(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 12 अक्टूबर शनिवार को विजय दशमी/दशहरा त्यौहार उत्सव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी नियुक्त किए है। यह आदेश आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। संबंधित उपमंडलाधीश अपने क्षेत्राधिकार में ऑवर ऑल इंचार्ज होंगे।

जिला राजस्व अधिकारी कनब को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सिविल लाइन पुलिस थाना एवं आर्य नगर पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा अर्बन एस्टेट पुलिस थाना एवं आईएमटी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, रोहतक के तहसीलदार राजेश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना एवं पीजीआईएमएस पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।

महम के तहसीलदार दिनेश आहूजा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा महम पुलिस थाना एवं बहु अकबरपुर पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, रोहतक के नायब तहसीलदार अंकित कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा शहर पुलिस थाना, पुरानी सब्जी मंडी पुलिस थाना एवं सदर पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, सांपला के नायब तहसीलदार जितेंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सांपला पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, कलानौर के नायब तहसीलदार दीपक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा कलानौर पुलिस थाना के एसएचओ पुलिस अधिकारी एवं लाखनमाजरा के नायब तहसीलदार प्रदीप अहलावत को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा लाखनमाजरा पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा पुलिस बल के प्रभारी निरंतर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेंगे।