26 दिसंबर को उप-राष्ट्रपति के रोहतक दौरे के मद्देनजर उपायुक्त व अन्य आला अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 26 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले 18वें दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर बुधवार को रोहतक जिला प्रशासन तथा विश्वविद्यालय प्रशासन की महत्त्वपूर्ण बैठक हुई। भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्यातिथि इस दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।
जिला उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, एएसपी मेधा भूषण, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त राकेश कुमार, एसडीएम विवेक आर्य, सिटी मजिस्ट्रेट मुकुंद ने जिला प्रशासन की ओर से इस बैठक में भाग लिया।
एमडीयू रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी ए.एस. मान, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, ओएसडी एस्टेट डॉ. विनय मलिक, पीआरओ पंकज नैन एमडीयू की ओर से बैठक में शामिल हुए।
बैठक में आयोजन के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक उपरांत दीक्षांत समारोह आयोजन स्थल टैगोर सभागार की विजिट कर मौके पर व्यवस्था का जायजा लिया गया। टैगोर सभागार में प्रो. नसीब सिंह गिल ने सीटिंग अरेंजमेंट्स बारे जानकारी दी।