रोहतक नगर निगम के महापौर व पार्षदों के लिए पदभार ग्रहण समारोह आयोजित

महापौर व पार्षद मिलकर लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में करें कार्यः विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

रोहतक नगर निगम के महापौर व पार्षदों के लिए पदभार ग्रहण समारोह आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने स्थानीय सिंचाई विश्राम गृह परिसर में नगर निगम, रोहतक के नवनिर्वाचित महापौर तथा पार्षदों के पदभार ग्रहण समारोह में सभी को शुभकामनाएं दी तथा लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाने को कहा।


कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा एवं पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कार्यक्रम के उपरांत नगर निगम कार्यालय पहुंचकर मेयर रामअवतार वाल्मीकि को पदभार ग्रहण करवाया तथा मिठाई खिलाई। समारोह के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगण ने रोहतक शहर को ट्रिपल इंजन सरकार द्वारा देश का सबसे सुंदर व स्वच्छ शहर बनाने के लिए नगर निगम की नवनिर्वाचित टीम को सभी के साथ मिलकर कार्य करने बारे कहा।


विकास एवं पंचायत मंत्री तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि भाजपा की लोक हितैषी नीतियों के फलस्वरूप केंद्र व प्रदेश में तीसरी बार सरकार का गठन हुआ है। भाजपा ने अपने कार्यों के दम पर लोकसभा,  विधानसभा, विधानसभा उप-चुनाव, दिल्ली विधानसभा चुनाव इत्यादि में जीत का परचम लहराया है। प्रदेश में निकाय चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया है। मुख्यमंत्री द्वारा वित्त मंत्री के रूप में प्रस्तुत किए गए बजट से 36 बिरादरी को उनका पूरा हक मिलेगा। सरकार द्वारा कोई भी नया कर नहीं लगाया गया है।


मंत्री पंवार ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 20 वर्ष पुराने 500 वर्ग गज की शामलात भूमि पर बने मकानों को नियमित करने का फैसला लिया है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर गरीब व्यक्ति के सर पर छत मुहैया करवाने के लिए कदम उठाए गए है। प्रदेश में लोगों के हितों को ध्यान रखते हुए शर्तें पूरी करने वाली अवैध कॉलोनियों को नियमित किया गया है।  केंद्रीय बजट में कर्मचारियों को बढ़ी राहत दी गई है। सरकार द्वारा ई-पोर्टल के माध्यम से विकास कार्यों के लिए किसानों की सहमति से जमीन का अधिग्रहण किया जाता है।


सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प पर आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा इस अभियान में बड़ा योगदान देगा। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में निकाय चुनाव में जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की जीत, भाजपा की नीतियों व केंद्र-प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जीत है।


भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने नवनिर्वाचित महापौर तथा पार्षदों को पद ग्रहण करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर निगम की टीम मिलकर रोहतक शहर को विश्व स्तर का शहर बनाने में अपना योगदान दें। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों को पद ग्रहण करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहर वासियों के कल्याण के लिए मिलजुल कर कार्य करें।

 

हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि उन्होंने शहर वासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शहर में दो मुख्य कार्य करवाए, जिनमें एलिवेटेड रोड तथा एलिवेटेड रेलवे ट्रैक शामिल है। उन्होंने कहा कि लोगों को शहर में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुराना बस स्टैंड से स्थानीय अंबेडकर चौक तक एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाया गया। शहर को रेलवे फाटक से मुक्त करने के लिए देश का पहली एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का निर्माण करवाया गया। उन्होंने कहा कि नगर निगम की नवनिर्वाचित टीम अधिकारियों के साथ मिलकर रोहतक शहर को स्वच्छता के मामले में प्रथम स्थान पर लाने के लिए कार्य करने का संकल्प करें। उन्होंने कहा कि निगम की नवनिर्वाचित टीम हमेशा लोगों के संपर्क में रहे तथा उनके कल्याण के लिए कार्य करें।  


नवनिर्वाचित महापौर रामअवतार वाल्मीकि ने आमजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने भाजपा को पूरा समर्थन देकर केंद्र व प्रदेश में तीसरी बार जीत दिलाई है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे 24 घंटे जनहित के कार्यों में प्रयासरत रहेंगे तथा शहर वासियों के जीवन को और अधिक सुगम बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ मिलकर वे आगामी एक वर्ष में रोहतक शहर में बड़ा बदलाव लाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि रोहतक शहर को प्रदेश का सबसे सुंदर व स्वच्छ शहर बनाने के लिए रोडमैप तैयार किया गया है।


नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह ने महापौर एवं निगम पार्षदों के पदग्रहण समारोह के मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। उनके मार्गदर्शन में निगम की संयुक्त आयुक्त नमिता सिंह, डीएमसी जितेंद्र सिंह तथा अन्य अधिकारियों ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगण को स्मृतिचिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथिगण ने निगम के 20 सफाई कर्मचारियों को रेनकोट वितरित किए।

इस समारोह में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, जिला प्रभारी सतेंद्र परमार, प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी शमशेर खरक, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, नीरा भटनागर, सुरेश किराड़, कपिल नागपाल, अंजू सैनी, सुशील नांदल, कृष्णा, कुलबीर, राजेश, कंचन खुराना, अनीता मिगलानी, देवी रानी, डिंपल जैन सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।