अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में बिमल प्रसाद जैन प्राइवेट वार्ड का लोकार्पण
अग्रोहा, गिरीश सैनी। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज सोसायटी प्रदेश के लोगों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों राजस्थान व पंजाब की जनता को भी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए तत्पर है। इसी कड़ी में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में बिमल प्रसाद जैन प्राइवेट वार्ड का लोकार्पण किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि एलपीएस बोसार्ड प्रा लि के प्रबंध निदेशक राजेश जैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व अग्रोहा मेडिकल कॉलेज सोसायटी की अध्यक्ष सावित्री जिंदल ने इस प्राइवेट वार्ड को आम जनता को समर्पित किया। पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज हरियाणा-पंजाब-राजस्थान के लोगों के लिए एक आशा की किरण है।
लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता रोहतक के महापौर मनमोहन गोयल व अग्रोहा मेडिकल कॉलेज सोसायटी के महासचिव जगदीश मित्तल ने की। समारोह का संचालन निदेशक डॉ अलका छाबड़ा, एमएस डॉ राजीव चौहान, डीएमएस डॉ. शमशेर मलिक तथा एडमिन निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा ने किया। इस अवसर पर ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में विद्यार्थियों ने युद्ध में अनाथ हुए बच्चों पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि हमें महाराजा अग्रसेन के अहिंसा के सिद्धांत का पालन करते हुए शुद्ध आचरण वाला जीवन जीना चाहिए। उन्होंने विश्व शांति की कामना करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में परोपकार करते हुए श्रेष्ठ जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए।
इस मौके पर बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर की निदेशक संध्या जैन, ओएसडी गोपेश शर्मा, डॉ. प्रमिला पांडे, पीआरओ अंकित राज शर्मा, निर्मला जैन, जगदीश जिंदल, आरसी गुप्ता, डॉ सगात शर्मा, डॉ सी बी शर्मा, सीएमओ डॉ राकेश वत्स, डॉ सुर कश्यप, डॉ राकेश शर्मा, डॉ संदीप राणा, डॉ उमेश शुक्ला, डॉ पूजा कटारिया, सन्नी निझावन सहित प्रशासनिक अधिकारी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।