एमडीयू के कृष्णा गर्ल्स हॉस्टल की मैस का शुभारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सोमवार को अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर में कृष्णा गर्ल्स हॉस्टल की मैस का शुभारंभ किया। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर की गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर रही।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने रिबन काटकर कृष्णा गर्ल्स हॉस्टल की मैस का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि एमडीयू प्रशासन चाहता हैं कि छात्राएं न केवल अध्ययन में उत्कृष्टता प्राप्त करें, बल्कि उनकी सेहत का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कृष्णा हॉस्टल की वार्डन डा. शशि रश्मि, स्टाफ सदस्यों और छात्राओं को इस मैस के शुभारंभ पर बधाई देते हुए कहा कि मैस में छात्राओं को पौष्टिक एवं स्वस्थ भोजन दिया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि डा. शरणजीत कौर ने कहा कि छात्राओं को गुणवत्तापरक भोजन देना हर शिक्षण संस्थान की प्रतिबद्धता होनी चाहिए। उन्होंने मैस की साफ-सफाई और सुविधाओं की सराहना की। तदुपरांत अतिथियों ने भागीरथी कन्या छात्रावास की गर्ल्स अचीवर्स को भी पुरस्कृत किया और छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। भागीरथी कन्या छात्रावास की वार्डन राजबाला सांगवान ने गर्ल्स अचीवर्स बारे जानकारी दी।
चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग ने प्रारंभ में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह और विशिष्ट अतिथि डा. शरणजीत कौर का स्वागत किया और मैस में उपलब्ध सुविधाओं का ब्यौरा दिया। इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, प्रॉक्टर प्रो. राजेश पूनिया, परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, डीन आर एंड डी प्रो. हरीश दूरेजा, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ के निदेशक प्रो. मुनीष गर्ग, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, एडिशनल चीफ वार्डन प्रो. सुधीर कुमार, सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान, एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. सविता राठी, एक्सईएन जगदीश दहिया, निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, पीआरओ पंकज नैन, फैकल्टी हाउस इंचार्ज बलजीत मलिक, कुलपति कार्यालय के अधीक्षक खैराती लाल सहित कन्या छात्रावास परिसर के हॉस्टल की वार्डन, स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं मौजूद रही।