दोआबा कालेज जालन्धर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

दोआबा कालेज जालन्धर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
दोआबा कालेज में प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, गणमान्य झण्डा फहराते हुए ।

जालन्धर, 15 अगस्त, 2024: दोआबा कालेज की स्टूडैंट वैल्फैयर कमेटी द्वार 78वां स्वतंत्रता दिवस ओपन एयर थेटर में मनाया गया । जिसमें अमर देव- असिस्टैंट प्रोफैसर एनआईटीटीटीआर, मिनल वर्मा- आर्किटेक्ट एवं सोशल वर्कर, गिरिश सपरा, सीईओ- ग्रीन ब्रिडैग लिमिटेड तथा रोहित शर्मा-हॉक राईडर बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. कुलदीप कुमार यादव, प्रो. ईरा शर्मा, डॉ. राजीव खोसला, प्रो. सुरजीत कौर, एवं प्रो. सोनिया कालरा, संयोजको, प्राध्यापकों, नॉन टीचिंग स्टाफ, एनसीसी कैडेट और विद्यार्थियों ने किया। समारोह के शुभारम्भ प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी एवं गणमान्यों ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर तथा राष्ट्रगाण के साथ किया । 

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर सभी देश भक्तों की कुर्बानियों को याद करते हुए विद्यार्थियों को अपने तन-मन-धन से देश की उन्नति एवं प्रगति में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया । डॉ. भण्डारी ने सभी विद्यार्थियों को अपने कत्तर्व्य का पालन करते हुए प्रतिबद्धता से आगे बढ़ने के लिए कहा कि राष्ट्र को उन पर गौरव की अनुभूति हो सके ।

अमर देव ने सभी को अपने अंदर के डर को अपने मन से दूर करने के लिए प्रेरित किया । मिनल वर्मा ने उपस्थित को आत्मा सेवा की भाव से सामूहिक तौर पर धरती माँ के संरक्षण के लिए कार्य करने के लिए कहा जिससे कि मानवीय जीवन बेहतर बन सके । गिरिश सपरा ने सभी को वेस्ट के सही मैनेजमेंट के तौर तरीके को अपना कर वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए उत्साहित किया। 

इस मौके पर विद्यार्थियों प्रियंका, ईशिता, तेजस व सूजल ने देश भक्ति के गीत, कविता का उच्चारण कर सब का दिल जीत लिया । विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने इस मौके पर ग्रुप डांस, नृत्य नाटिका, कोरियग्राफी एवं भांगड़ा प्रस्तुत किया । इस अवसर पर पल्ज टेकिंग सैरामनी एवं प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन का भी आयोजन किया गया । प्रो. साक्षी चोपड़ा ने मंच संचालन बखूबी किया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व गणमान्यों ने सभी विशेष मेहमानों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया तथा कालेज के प्राध्यापकों एवं स्टूडैंट को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ऑनलाईन स्किल डिवैल्पमैंट कोर्सिस पूरे करने पर सम्मानित किया ।