शिक्षा भारती विद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

शिक्षा भारती विद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रोहतक, गिरीश सैनी। शिक्षा भारती विद्यालय, रामनगर शाखा में देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि चंद्र सेन जैन ने प्रबंधक अनुराग जैन, कोषाध्यक्ष शादी लाल, मधु अरोड़ा व प्राचार्य ममता भोला का साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। 

दीप प्रज्वलन व वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत समूह गीत, रंगला पंजाब, लावणी नृत्य, हरियाणवी नृत्य, घूमर नृत्य व नाटिका के माध्यम से देश की आजादी के योद्धाओं को नमन किया। प्राचार्य ममता भोला ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि चन्द्र सैन जैन ने विद्यार्थियों को तिरंगे के इतिहास से अवगत करवाते हुए बताया कि आज़ादी की लड़ाई के योद्धा ही हमारे असली नायक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़ कर  बलिदानियों के बारे में जानें। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ किया गया। इस मौके पर शिक्षक, स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।