राजीव गांधी खेल परिसर में होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल होंगे मुख्य अतिथिः एडीसी वैशाली सिंह
सांस्कृतिक टीमों का किया गया चयन
रोहतक, गिरीश सैनी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में हरियाणा के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ध्वजारोहण करेंगे। समारोह की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों के लगातार अभ्यास किया जा रहे हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह की उपस्थिति में सोमवार को राजीव गांधी खेल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों का चयन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजकीय व निजी विद्यालयों की 8 टीमें देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। इन टीमों में गुरुकुल लाढोत, पठानिया पब्लिक स्कूल, विद्याश्री इंटरनेशनल स्कूल, स्कॉलर रोजरी स्कूल, सांगवान इंटरनेशनल स्कूल, मॉडल स्कूल रोहतक, संस्कार वैली स्कूल एवं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन शामिल है। गुरुकुल लाढौत के विद्यार्थियों द्वारा योगा और मलखंभ का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शानदार परेड के अलावा मार्च पास्ट व स्कूली बच्चों द्वारा पीटी शो का प्रदर्शन किया जाएगा। परेड का नेतृत्व डीएसपी विद्यानंद करेंगे। इसके अलावा परेड में हरियाणा पुलिस की अलग-अलग टुकडिय़ा भी शामिल होगी। इसके अतिरिक्त होमगार्ड, एनसीसी बॉयज, एनसीसी गर्ल्स, भारत स्काउट एंड गाइड, प्रजातंत्र के प्रहरी एवं स्वच्छता के सिपाही भी परेड में शामिल रहेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि 13 अगस्त को प्रात: 9 बजे राजीव गांधी खेल परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर अंतिम पूर्वाभ्यास किया जाएगा। अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में उपायुक्त अजय कुमार ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
इस दौरान नगराधीश अंकित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नोडल अधिकारी रितू पंघाल, खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णा रंजन दलाल, प्राचार्य पूनम वर्मा, पूनम गुलिया, प्रवक्ता कृष्णा रंजन, अलका मदान, सुमन, रेखा, बबीता, किरण, सविता, डीपीई सतीश मलिक, डीपीई ओमपाल के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।