प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने को अग्रसर:  डॉ. कमल गुप्ता

जिला स्तरीय योग दिवस समारोह में 2 हजार योग साधकों ने लिया भाग। 

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने को अग्रसर:  डॉ. कमल गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी।  9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में सामुहिक योगासन व प्राणायाम में लगभग 2 हजार योग साधकों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्चुअली योग साधकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का संदेश देते हुए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मुख्यातिथि तथा सोनीपत लोकसभा सांसद रमेश कौशिक ने विशिष्टï अतिथि के रूप में शिरकत की तथा योगासन व प्राणायामों का अभ्यास किया।

9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्यातिथि एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज विश्व के 180 से अधिक देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है तथा इस आयोजन से देश मजबूत हुआ है। प्राचीन ग्रंथों में जीवन शैली का वर्णन है। हर व्यक्ति को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाये ताकि वह स्वस्थ व दीर्घायु हो। हमारे फेफड़ों में लगभग 14 करोड़ सैल मौजूद है। सामान्य सांस लेने में केवल 3 से 4 करोड़ सैल ही सक्रिय रहते है। योग एवं प्राणायाम करने से फेफड़ों के सभी सैल सक्रिय हो जाते है तथा रक्त में अधिक मात्रा में ऑक्सीजन मिलकर शरीर व मन को तर्वताजा कर देती है। उन्होंने कहा कि माता-पिता के चरण स्पर्श करने वाले व्यक्ति की आयु, यश, विद्या एवं बल में वृद्घि होती है। उन्होंने जिलावासियों के स्वास्थ्य की मंगलकामना की। 

सोनीपत लोकसभा सांसद एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रमेश कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्थक प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस लगातार मनाया जा रहा है। इससे स्वस्थ भारत के निर्माण में मदद मिली है। योग हमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है। योग गुरु बाबा रामदेव ने विश्व में योग के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने सभी नागरिकों से योग को अपने जीवन में आत्मसात करने को कहा। 

हरियाणा ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल वर्चुअली सभी योग साधकों को दिये अपने संदेश में योग के महत्व को समझाते हुए योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक प्रतिदिन कम से कम एक घंटा योग करें। योग करने से शरीर निरोग व स्वस्थ बनता है तथा मन भी प्रसन्न रहता है। 

उपायुक्त अजय कुमार ने 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्यातिथि डॉ. कमल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सांसद रमेश कौशिक को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने योगाभ्यास करवाने वाले योग प्रशिक्षकों दया आर्य, जगबीर आर्य व योग सहायक पूनम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उपायुक्त अजय कुमार ने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों सहित सामुहिक योगाभ्यास में भाग लिया। योग साधकों को संकल्प दिलवाया गया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।

इस अवसर पर मेयर मनमोहन गोयल, पुलिस अधीक्षक डॉ. हिमांशु गर्ग, सुनारिया पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब, अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय बंसल, रेनू डाबला, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. ईशा, डॉ. भूपेंद्र के अलावा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि योग पीठ के पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी व स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।