आईएचटीएम में भारत पर्यटन दिवस मनाया
रोहतक, गिरीश सैनी। भारतीय पर्यटन उद्योग की महत्ता और देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमडीयू के होटल एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान (आईएचटीएम) में भारत पर्यटन दिवस मनाया गया। इस दौरान एक विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कुरुक्षेत्र विवि के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभागाध्यक्ष प्रो. मोहिंदर चंद ने बतौर मुख्य वक्ता इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भारत के पर्यटन क्षेत्र पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा करते हुए पर्यटन क्षेत्र के विकास पथ, नीतिगत ढांचे और विकास के अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों और शोधार्थियों के साथ संवाद करते हुए विचारों के सार्थक आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया तथा पर्यटन पेशेवरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित किया।
आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और भारत पर्यटन दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आईएचटीएम के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी शामिल हुए।
व्याख्यान उपरांत प्रो. चंद और आईएचटीएम प्राध्यापकों ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के साथ बातचीत की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आईएचटीएम को पर्यटन दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कुलपति ने भारत पर्यटन दिवस को भारत में समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक स्थल और प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान कुलपति के सलाहकार प्रो. ए.के. राजन, प्रो. आशीष दहिया, प्रो. आनंद कुमार, प्रो. संदीप मलिक मौजूद रहे।