भारत 2047 तक विश्व गुरु बन जाएगाः राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
जीयू के दूसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 655 विद्यार्थियों को बांटी डिग्रियां।
गुरुग्राम , गिरीश सैनी। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित समारोह में विभिन्न विभागों के 655 विद्यार्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर की उपाधियां प्रदान की गई। इनमें 2022 बैच के 260 तथा 2023 बैच के 395 विद्यार्थी शामिल हैं। इस मौके पर 46 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए गए। राज्यपाल का जीयू परिसर पहुंचने पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने स्वागत किया। इस मौके पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विवि परिसर में पौधारोपण भी किया।
राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह की स्मारिका का भी विमोचन किया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के चेयरपर्सन डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महामहिम राज्यपाल ने उपाधि प्राप्त करने वाले युवा विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं को अपने उज्ज्वल भविष्य और एक नए समृद्ध भारत के निर्माण के लिए सक्रिय रूप से काम करना चाहिए। राज्यपाल ने पास आउट होने वाले विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह अपनी शिक्षा और उनके सामने आने वाले एक नए, उज्ज्वल भविष्य का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने का कि भारत 2047 तक विश्व गुरु बन जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें। इस मौके पर गुरुग्राम विवि के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता पवन जिंदल, डी.पी भारद्वाज, डॉ. अशोक दिवाकर, प्रो. रंजना अग्रवाल, जगदीश ग्रोवर, डॉ. राज नेहरू सहित विवि के प्राध्यापक, अधिकारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।