भारत की बेटियां बन रही है आत्मनिर्भरः समाजसेवी राजेंद्र बंसल
रोटरी सिलाई केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
रोहतक, गिरीश सैनी। हिंदू शिक्षा संस्थान में जारी रोटरी क्लब रोहतक सिटी के सिलाई केंद्र के 34 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि, समाजसेवी व उद्योगपति राजेंद्र बंसल ने कहा कि इस रोटरी सिलाई केंद्र में प्रशिक्षण लेकर बेटियां आत्मनिर्भर बन रही है। उन्होंने कहा कि थोड़े समय में छात्राओं ने फैशन डिजाइनिंग में मुकाम हासिल किया है।
इस मौके पर मेरिट प्राप्त करने वाली छात्रा मनीषा को सिंगर की सिलाई मशीन उपहार में दी गई। वहीं दीप्ति द्वितीय और शीतल तृतीय स्थान पर रही। टीनू कुमारी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। क्लब के अध्यक्ष रितेश सिंहपुरिया व जोनल कोऑर्डिनेटर अजय गुप्ता ने बताया कि इस सिलाई केंद्र में छात्राओं को मिले प्रमाण पत्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह उन्हें नौकरी पाने में सहायक होंगे।
हिंदू शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सुदर्शन धींगड़ा ने कहा कि शिक्षकों के अथक प्रयास से छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो रहा है। क्लब के सदस्यों ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र व पौधा भेंट कर किया। मंच संचालन डॉ. अंजू देशवाल ने किया। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने धन्यवाद किया। इस मौके पर अश्वनी खुराना, जितेंद्र मेहता, सुनील कुमार आहूजा, श्याम कपूर, नंदलाल गिरधर, अजय निझावन, दिनेश कुमार दुआ, लोकेश जैन सहित अन्य मौजूद रहे।