पीजी, एलएलबी आनर्स व बी.फार्मेसी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम 11-12 सितंबर को
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय पीजी पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष, एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय प्रथम वर्ष तथा बी.फार्मेसी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 11-12 सितंबर को इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन करेगा।
इंडक्शन प्रोग्राम को अंतिम रूप देने के लिए डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने इस दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम के गरिमापूर्ण आयोजन के लिए आयोजन समिति सदस्यों को अपना योगदान देने को कहा।
डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने इंडक्शन प्रोग्राम की समय सारिणी की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस इंडक्शन प्रोग्राम का उद्घाटन 11 सितंबर को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह करेंगे।
नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को इंडक्शन प्रोग्राम में विश्वविद्यालय कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। विभिन्न अधिकारी विश्वविद्यालय के विभिन्न आयामों की जानकारी साझा करेंगे। मोटिवेशनल लेक्चर के साथ-साथ दोपहर कालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
इस बैठक में निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, डीन ह्यूमैनिटीज एंड आर्ट्स प्रो. विमल, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. तिलक राज, वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंजू धीमान, निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी, निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी, टीपीओ अरुण हुड्डा, नरेश अहलावत शामिल हुए।