एमडीयू के यूजी कोर्सेज में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम कल से

एमडीयू के यूजी कोर्सेज में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम कल से

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातकीय (यूजी)/पांच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम 24 जुलाई से आयोजित करेगा।

डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा की अध्यक्षता में इंडक्शन प्रोग्राम आयोजन संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। प्रो. राणा ने बताया कि इंडक्शन प्रोग्राम 24 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। प्रो. राणा ने आयोजन समिति सदस्यों की इंडक्शन प्रोग्राम की रूपरेखा साझा की। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागाध्यक्ष नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों की इंडक्शन प्रोग्राम में उपस्थिति सुनिश्चित करें। प्रो. राणा ने बताया कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम भी इंडक्शन प्रोग्राम के तहत ही आयोजित किया जाएगा।

27 जुलाई को इंडक्शन प्रोग्राम का समापन सत्र आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि 24 से 27 जुलाई तक इंडक्शन प्रोग्राम का प्रातः:कालीन सत्र टैगोर सभागार में आयोजित किया जाएगा। 24 से 26 जुलाई तक इंडक्शन प्रोग्राम का दोपहर कालीन सत्र संबंधित विभागों में होगा। इस बैठक में आयोजन समिति संयोजक एवं सदस्य मौजूद रहे।