पीजी कोर्सेज़ में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ 2024 8 से 10 अगस्त तक

पीजी कोर्सेज़ में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ 2024 8 से 10 अगस्त तक

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सत्र 2024-2025 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए 8 से 10 अगस्त तक इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ 2024 आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डीन एकेडमिक एफेयरस तथा आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। 

अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि 8 अगस्त को इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ का शुभारंभ कुलपति प्रो. राजबीर सिंह करेंगे। मदवि के टैगोर सभागार में इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

प्रो. राणा ने बताया कि इंडक्शन प्रोग्राम के प्रथम दिन 8 अगस्त को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. ए.एस. मान तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। 9 अगस्त को विद्यार्थियों के साथ पुस्तकालय प्रणाली, डिजिटल लर्निंग, हॉस्टल सुविधा, एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस, स्पोर्ट्स, सीएलएएस, आदि की जानकारी साझा की जाएगी। 10 अगस्त को सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पी.के. दास का प्रेरणादायी व्याख्यान होगा। भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। 

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा की अध्यक्षता में इंडक्शन प्रोग्राम आयोजन संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इंडक्शन प्रोग्राम के आयोजन को सुचारू तथा सफल बनाने बारे मंथन हुआ। बैठक में आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया, सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान, वाईआरसी कोआर्डिनेटर प्रो. अंजु धीमान, एनएसएस कोआर्डिनेटर डा. सविता राठी, यूआईईटी से डा. कविता, सीडीएस निदेशिका डा. प्रतिमा रंगा, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, पीआरओ पंकज नैन, छात्र कल्याण कार्यालय कर्मी केएल भाटिया व नरेश कुमार मौजूद रहे।