नव-प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आज से, सभी तैयारियां पूरी
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय सत्र 2024-25 के लिए स्नातकीय (यूजी) चार वर्षीय/पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों में नव-प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए 24 से 27 जुलाई तक इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन करेगा।
शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. ए.एस. मान ने बताया कि 24 जुलाई को टैगोर सभागार में इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ कुलपति प्रो. राजबीर सिंह करेंगे।
प्रो. मान ने बताया कि 24 जुलाई को इंडक्शन प्रोग्राम का उद्घाटन सत्र, 27 जुलाई को समापन सत्र तथा प्रत्येक दिन प्रात:कालीन सत्र टैगोर सभागार में आयोजित किया जाएगा। 24 से 26 जुलाई तक इंडक्शन प्रोग्राम का दोपहर कालीन सत्र संबंधित विभागों में आयोजित किया जाएगा।
अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि इंडक्शन प्रोग्राम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, इसके सुचारू एवं सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियां जुटी हुई हैं। इंडक्शन कार्यक्रम टैगोर सभागार में 24 जुलाई को प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा।