गुजवि में बीटेक विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम शुरू
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नव आगन्तुक बीटेक विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम शुरू किया गया है। तीन सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में नव प्रवेश प्राप्त बीटेक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विवि की व्यवस्थाओं, सुविधाओं, मानवीय मूल्यों तथा अन्य सभी सम्बन्धित जानकारियों से अवगत करवाना है।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. अंजन बराल ने बताया कि उद्घाटन सम्बोधन कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर डॉ. सरोज ने दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वे अपनी सामाजिक तथा नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपने भविष्य का निर्माण करें। चीफ वार्डन प्रो. ओ.पी. सांगवान ने छात्रावासों की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम के लिए हर विभाग का एक शिक्षक संयोजक भी नियुक्त किया गया है जो संबंधित विद्यार्थियों से समन्वय स्थापित करेगा। धन्यवाद सम्बोधन डॉ. संजीव माथुर ने दिया। इस दौरान प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. अंजू गुप्ता, डॉ. विनिता माथुर, डॉ. मोहित वर्मा तथा डॉ. जगदीप चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।