कार्यशाला में दी शिक्षा व परीक्षा से संबंधित नई शैलियों की जानकारी

गोहाना, गिरीश सैनी। बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज परिसर में बुधवार को मेडिकल एजुकेशन यूनिट (एमईयू) द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के 50 शिक्षक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया और शिक्षा व परीक्षा से संबंधित नई शैलियों की जानकारी प्राप्त की।
संस्थान के निदेशक डॉ. जगदीश चंद्र दुरेजा ने एमईयू एवं सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं हमें बेहतर शिक्षक बनाने में सहायक हैं। इस दौरान डीन डॉ. स्वर्ण कौर, समन्वयक डॉ. सुमिता सेठी, डॉ. एसके झा, डॉ. विजयेता सांगवान, डॉ. सरिता यादव, डॉ. राहुल सैनी, डॉ. रेणु गर्ग, डॉ. आनंद अग्रवाल व डॉ. नवीन शर्मा मौजूद रहे।