एनएसएस विशेष शिविर में दी आरटीआई एक्ट की जानकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की एन.एस.एस इकाईयों द्वारा मायना गांव में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेविकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस शिविर का शुभारंभ एमडीयू एनएसएस कार्यालय से सुनील एवं कॉलेज एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड एवं डॉ सविता मलिक ने किया। उन्होंने स्वयंसेविकाओ को एनएसएस के महत्व से अवगत कराया। सोशल एक्टिविस्ट सुभाष ने आरटीआई एक्ट के बारे में जानकारी दी। सायं कालीन सत्र में स्वयंसेविकाओं को शिविर में होने वाली गतिविधियों तथा जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई।