विद्यार्थियों को दी प्रतिभूति बाजार और निवेश की जानकारी

विद्यार्थियों को दी प्रतिभूति बाजार और निवेश की जानकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में वीरवार को यूथ रेडक्रॉस इकाई एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें बीएसई, आईपीएफ दिल्ली के वरिष्ठ प्रबंधक जशदीप सिंह कोहली ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।

 

उन्होंने प्रतिभूति बाजार, बचत एवं निवेश, म्युचुअल फंड, विनियामक वातावरण, डिपॉजिटरी कार्यों का अवलोकन पर अपने विचार साझा किए। विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए उन्होंने बचत के बारे में जागरूक किया। साथ ही म्यूचुअल फंड में लाभप्रद निवेश सहित विभिन्न निवेश समाधानों और मौद्रिक लाभों के लिए उनका उपयोग करने के तरीकों की जानकारी दी। इस दौरान वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ दलबीर कौशिक, डॉ पिंकी चौहान, वाईआरसी काउंसलर डॉ तरुण वत्स, डॉ मनीषा कौशिक, डॉ कपिल कौशिक, डॉ ललित शर्मा, मोहन कौशिक, स्वेता, अंकुरीता, रेनू आदि मौजूद रहे।