विद्यार्थियों को दी गेट परीक्षा की जानकारी

विद्यार्थियों को दी गेट परीक्षा की जानकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी में एसीई इंजीनियरिंग एकेडमी, दिल्ली के सहयोग से- एमर्जिंग ऑपरच्यूनिटीज थ्रू गेट(ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) एंड प्रिपरेशन स्ट्रेटजी विषय सेमिनार का आयोजन किया गया।

मोटिवेशनल स्पीकर एवं एमसीई के सीनियर फैकल्टी मेंबर अर्जुन छाबड़ा ने बतौर मुख्य वक्ता इस सेमिनार में शिरकत की। उन्होंने बताया कि गेट एक राष्ट्रीय स्तर पर कंडक्ट कराई जाने वाली परीक्षा है, जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है।

उन्होंने कहा कि गेट की परीक्षा के बाद विद्यार्थी एमटेक में एडमिशन के साथ-साथ पीएचडी भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीएचईएल, आईओसीएल, ओएनजीसी, एनटीपीसी समेत अनेकों पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) इंजीनियरिंग उम्मीदवारों की भर्ती के लिए गेट स्कोर को बेहतर क्राइटेरिया मानते हैं और गेट परीक्षा क्रैक करने वाले विद्यार्थियों को सरकारी क्षेत्र में नौकरियां देने का अवसर प्रदान करते हैं।

अर्जुन छाबड़ा ने अपने संबोधन में गेट परीक्षा के माध्यम से रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों के लिए अनेक कॅरियर अवसरों बारे उन्होंने जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ गेट परीक्षा में बेहतर स्कोर हासिल करने के लिए जरूरी तैयारियों बारे बताया और महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए। प्राध्यापिका डॉ. ईशा ने इस कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया। उन्होंने गेट बारे महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए मुख्य वक्ता का आभार जताया।