जेनेटिक काउंसलिंग में रोजगार की संभावनाओं की जानकारी दी विद्यार्थियों को

जेनेटिक काउंसलिंग में रोजगार की संभावनाओं की जानकारी दी विद्यार्थियों को

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जेनेटिक्स विभाग और कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में -आणविक निदान में कैरियर के अवसर विषय पर विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गंगा राम इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की एसोसिएट प्रोफेसर एवं  जेनेटिक्स विभाग की एलुमनी डॉ. प्रीति पालीवाल ने बतौर मुख्य वक्ता आणविक परीक्षण में उपयोग की जाने वाली वर्तमान अत्याधुनिक तकनीकों पर चर्चा की है। उन्होंने जेनेटिक काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए आनुवंशिक परामर्श के कुछ उदाहरण प्रस्तुत किए। उन्होंने इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाओं बताई और विभिन्न रोजगार अवसरों बारे जानकारी दी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में जेनेटिक्स विभाग की अध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी वशिष्ठ ने डॉ. प्रीति पालीवाल का स्वागत करते हुए उनका परिचय दिया। प्राध्यापक डॉ. मुकेश तंवर ने आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉ. रितु यादव, डॉ. नीलम सहरावत, जेनेटिक्स विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।