विद्यार्थियों को ईवीएम प्रक्रिया से अवगत कराया
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से लाल नाथ हिंदू कॉलेज में ईवीएम मशीन का एक दिवसीय प्रदर्शन कैंप आयोजित कर विद्यार्थियों को ईवीएम सेट, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
कॉलेज के लीगल लिट्रेसी सेल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्टाफ सदस्यों सहित 100 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और डम्मी प्रयोग भी किया। इस दौरान विद्यार्थियों को मतदान का महत्व समझाया गया तथा मतदान से जुड़ी उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस मौके पर डॉ. रश्मि छाबड़ा, डॉ. शिखा फौगाट, वंदना, डॉ. संदीप, डॉ. मनीष और प्रीति धींगड़ा आदि मौजूद रहे।