विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच बनाए रखने के लिए प्रेरित किया
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संकाय के सौजन्य से बीटेक के नए विद्यार्थियों के लिए जारी इंडक्शन कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को विभिन्न सत्रों में व्याख्यान दिया।
ऑनलाइन मोड में एनसीसीआईपी-एआईसीटीई के विषय विशेषज्ञ अजय पाल ने मानव की मूल जरूरतों के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों से कहा कि वे कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ें तथा अपने व अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ समाज व राष्ट्र हित में अपना योगदान दें। ऑनलाइन मोड में ही एनसीसीआईपी-एआईसीटीई की विषय विशेषज्ञ डॉ. मनीषा गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को कहा कि मन और शरीर की आवश्यकताएं अलग-अलग होती हैं। उन्होंने कहा कि समस्याओं से घबराएं नहीं, समस्याओं का डटकर सामना करना चाहिए। यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू सेल के उप समन्वयक डॉ. चरणजीत मदान ने कहा कि रिश्तों को बनाए रखने के लिए विश्वास एक मूलभूत भावना है। उन्होंने बताया कि हमेशा सकारात्मक सोच रखें।