पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रेरित किया
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में इनर व्हील क्लब के सौजन्य से विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। पर्यावरण सुरक्षा विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सुषमा बत्रा ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मीना शर्मा, राज अरोड़ा, डॉ नीलम व डॉ अनिता गौड़ मौजूद रही।
प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि सुषमा बत्रा ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि हम पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे तो हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाए। इनर व्हील क्लब की ओर से सभी प्राध्यापकों को प्रमाण पत्र एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान गौड़ ब्राह्मण वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अग्रणी विद्यार्थियों को भी उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। उपस्थित जन ने पर्यावरण सुरक्षा की शपथ भी ली। इस दौरान डॉ गीता रानी, डॉ विनोद कुमार, डॉ सविता शर्मा, डॉ सोन किरण व डॉ रानी देवी मौजूद रहे।