बुधवार को समाधान शिविर में प्राप्त हुई 24 शिकायतों के निपटारे के लिए अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देशः उपायुक्त अजय कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त अजय कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। बुधवार को समाधान शिविर में 24 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें निपटारे के लिए अधिकारियों को सौंप दिया गया।
उपायुक्त अजय कुमार ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, उपमंडलाधीश आशीष कुमार तथा जिला प्रशासन के अन्य उच्चाधिकारियों के साथ समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किये गए है कि वे समाधान शिविर में उपस्थित रहकर शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों को यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी तथा अन्य संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए विशेष प्रबंध किये गए है ताकि यथाशीघ्र लोगों की शिकायतों का यथासंभव निपटारा हो सके। इस दौरान जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, उप नगर निगम आयुक्त जितेंद्र कुमार, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की कार्यकारी अभियंता गगन पांडे, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, परिवहन विभाग के यातायात प्रबंधक नवीन, डॉ. नरेंद्र कुमार, श्रम निरीक्षक अनिल कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।