मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग न्यूरल नेटवर्क के एकीकरण से व्यावसायिक संचालन में आई क्रांतिः प्रो. मनोज

एमडीयू में पांच दिवसीय ज्ञान पाठ्यक्रम संपन्न।

मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग न्यूरल नेटवर्क के एकीकरण से व्यावसायिक संचालन में आई क्रांतिः प्रो. मनोज

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज में ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ एकेडमिक नेटवर्क (ज्ञान) के तहत- प्रबंधकीय दक्षता और उत्पादकता मापन: सिद्धांत और व्यवहार विषय पर आयोजित पांच दिवसीय ज्ञान पाठ्यक्रम संपन्न हो गया।

अंतिम दिन डीसीआरयूएसटी, मुरथल के प्रो. मनोज दूहन ने मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग बारे विशेष व्याख्यान देते हुए कहा कि मशीन लर्निंग (एमएल) और डीप लर्निंग (डीएल) न्यूरल नेटवर्क के एकीकरण ने व्यावसायिक संचालन में क्रांति ला दी है, जिससे विभिन्न डोमेन में दक्षता बढ़ी है। उन्होंने बताया कि कैसे ये प्रौद्योगिकियां संगठनों को प्रक्रियाओं को स्वचालित करने, संसाधन उपयोग को अनुकूलित करने और डेटा-संचालित निर्णय लेने में सक्षम बनाती हैं। इसके अलावा, उन्होंने आधुनिक प्रबंधन पाठ्यक्रम में विकासवादी कंप्यूटिंग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और गहन शिक्षा जैसे ज्ञान क्षेत्रों को शामिल करने की वकालत की।

समापन सत्र में प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस दौरान इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा, ज्ञान कोर्स कोऑर्डिनेटर डा. रामफूल ओहलाण, आयोजन सचिव डा. नरेश कुमार, इमसॉर के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। /13/1