अंतर महाविद्यालय बेसबॉल प्रतिस्पर्धा का खिताब हिंदू कॉलेज के नाम
रोहतक, गिरीश सैनी। लालनाथ हिंदू कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय बेसबॉल प्रतिस्पर्धा का समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने की। हिंदू प्रबंधन समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल शारीरिक व मानसिक रूप से दृढ़ करने के साथ ही सामाजिक सद्भाव स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इस तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय बेसबॉल प्रतिस्पर्धा में 6 टीमों जाट कॉलेज रोहतक, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़, राजकीय कॉलेज महम, गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक, यूटीडी रोहतक, हिंदू कॉलेज रोहतक ने भाग लिया। अंतिम दिन जाट कॉलेज रोहतक व लाल नाथ हिंदू कॉलेज रोहतक के बीच हुए फाइनल मुकाबले में लाल नाथ हिंदू कॉलेज की टीम के नाम खिताब रहा। जाट कॉलेज रोहतक दूसरे तथा
यूटीडी रोहतक व राजकीय कॉलेज महम की टीम तीसरे स्थान पर रही। मंच संचालन डॉ रजनी गहलावत और डॉ. सुमित कुमारी दहिया ने किया। कमेंटेटर की भूमि डॉ. प्रवीन शर्मा ने निभाई।
मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में मदवि चयन समिति के सदस्य खेल निदेशक डॉ. राजेंद्र गर्ग, उप खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनीवाल, डॉ.रवीन कादयान, पूर्व प्रधान राजेश सहगल, अश्वनी खुराना, जितेंद्र मेहता, प्रदीप सपड़ा, श्याम कपूर, नंदलाल गिरधर, गुलशन कुमार ढल सहित शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहा।